दीप-दीया की खरीदारी में जुटीं महिलाएं, बाजारों में दिखी रौनक
बाजार में पारंपरिक मिट्टी के दीयों से लेकर आधुनिक बिजली की रंगीन झालरों और सजावट लाइटों तक की जबरदस्त मांग है.
पाकुड़. दीपावली और काली पूजा पर्व को लेकर पाकुड़ के बाजारों में इन दिनों जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है. शुक्रवार की शाम हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, बस स्टैंड रोड और सदर बाजार क्षेत्र पूरी तरह सजे-धजे नजर आए. महिलाएं पारंपरिक मिट्टी के दीये, मोमबत्ती, अगरबत्ती और सजावटी सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त दिखीं. बाजार में पारंपरिक मिट्टी के दीयों से लेकर आधुनिक बिजली की रंगीन झालरों और सजावट लाइटों तक की जबरदस्त मांग है. व्यवसायियों के चेहरे पर भी रौनक लौट आयी है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार त्योहार से पहले ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है, जिससे पिछले साल की तुलना में बेहतर बिक्री की उम्मीद है. दीप, दीया और सजावटी सामान बेचने वाले स्थानीय कारीगर भी खुश हैं, क्योंकि इस बार मिट्टी के दीयों की मांग में काफी इजाफा हुआ है. ग्राहकों का कहना है कि पारंपरिक दीयों से घर सजाने और पूजा करने का अलग ही आनंद होता है. वहीं बच्चे रंग-बिरंगी झालरों, इलेक्ट्रॉनिक लाइटों और खिलौनों की खरीदारी में मशगूल रहे. कुल मिलाकर दीपावली और काली पूजा को लेकर पूरे पाकुड़ जिले में उत्साह और उमंग का माहौल है. हर कोई रोशनी के इस पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
