महेशपुर में नहर से महिला का कंकाल बरामद, हत्या की आशंका
बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण सुबह कैनाल की ओर गए थे, जहां उन्हें पानी में तैरता हुआ कंकाल दिखायी दिया.
महेशपुर. थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव के समीप मंगलवार सुबह एक कैनाल से अज्ञात महिला का कंकाल बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण सुबह कैनाल की ओर गए थे, जहां उन्हें पानी में तैरता हुआ कंकाल दिखायी दिया. इसकी सूचना तुरंत गांव में फैल गयी और स्थानीय चौकीदार ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी रवि शर्मा को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई दीपक कुमार, एएसआई कमल मुर्मू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस ने जांच कर शव को महिला के होने की पुष्टि की. शव से सिर गायब था और शरीर कंकाल में तब्दील हो चुका था. शव पर महिला के वस्त्र लिपटे हुए थे. ग्रामीणों का कहना है कि शव की स्थिति देखकर प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर लगभग 20-25 दिन पहले कैनाल में फेंका गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
