समुदाय विशेष टिप्पणी मामले में दो युवक गिरफ्तार, गये जेल
फरक्का. फरक्का एनटीपीसी मोड़ के समीप एक निजी बस कंडक्टर के साथ एक युवक के गाली-गलौज व समुदाय विशेष टिप्पणी करने मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फरक्का. फरक्का एनटीपीसी मोड़ के समीप एक निजी बस कंडक्टर के साथ एक युवक के गाली-गलौज व समुदाय विशेष टिप्पणी करने मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, बस कंडक्टर बबलू शेख के साथ फरक्का के समीर घोष ने गाली-गलौज व मारपीट किया. इसके बाद उनके समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसका बस में बैठे एक यात्री ने वीडियो बना लिया. वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर बस कंडक्टर बबलू शेख ने समीर घोष पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. इधर, गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद विधायक मनिरुल इस्लाम ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. वहीं, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मनीष घोष नामक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फरक्का एसडीपीओ शेख समसुद्दीन ने क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
