महिला से यौन शोषण का दो आरोपी गिरफ्तार

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर पुलिस ने आदिवासी महिला से यौन शोषण के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By BIKASH JASWAL | December 19, 2025 5:50 PM

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर पुलिस ने आदिवासी महिला से यौन शोषण के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि थाना कांड संख्या 2643/25, धारा 342/376D/506 आइपीसी के तहत दर्ज प्राथमिकी में एक आदिवासी महिला ने उसे उसके गांव से अगवा कर तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक यौन शोषण करने की शिकायत की थी. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपी राजीबुल शेख और इमामुल शेख को गिरफ्तार कर अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है