फरक्का व समशेरगंज इलाके का दो दर्जन घर गंगा में समाया

फरक्का. फरक्का एवं समशेरगंज इलाके में गंगा कटाव के कारण लोगों की दयनीय स्थिति है. अब तक दो दर्जन घर गंगा में समा चुके हैं.

By BIKASH JASWAL | August 12, 2025 6:48 PM

फरक्का. फरक्का एवं समशेरगंज इलाके में गंगा कटाव के कारण लोगों की दयनीय स्थिति है. अब तक दो दर्जन घर गंगा में समा चुके हैं. चाचंडापुर, परदावनापुर, नीमतीता बीएसएफ कैंप, महेशपुर आदि क्षेत्रों की स्थिति गंभीर है. साथ ही आधा दर्जन मवेशी के गंगा में बह जाने की भी सूचना है. हालांकि, परिस्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए प्रशासन की ओर से माइकिंग कर सुरक्षित जगहों में चले जाने की अपील की जा रही है. चाचंडापुर के पलाश सिंह, लोहराम सिंह, अजीत बर्मा, लक्खी बर्मा आदि ने बताया कि रात्रि में घर में सोये हुये थे. अहले सुबह अचानक आधा घर गंगा में समा गया. किसी तरह परिवार के लोग बाहर निकल आये. बाकी सब, गंगा में समा गये. इधर, गंगा कटाव को लेकर फरक्का विधायक मनिरुल इस्लाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ एवं समशेरगंज बीडीओ सुजीत चंद्र लोध अपनी टीम के साथ क्षेत्र का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है