दो बाल मजदूर को कराया गया मुक्त, एक गिरफ्तार

पाकुड़. आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त प्रयास से रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम के लिए ले जाए जा रहे दो बच्चों को मुक्त कराया गया है.

By RAGHAV MISHRA | July 14, 2025 7:08 PM

पाकुड़. आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त प्रयास से रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम के लिए ले जाए जा रहे दो बच्चों को मुक्त कराया गया है. मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. जीआरपी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नवादा निवासी तौफिजूल शेख को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जीआरपी के एसआइ हरिश्चंद्र लोहरा ने बताया कि स्टेशन पर अभियान के तहत दो बच्चे संदिग्ध रूप से दिखे, जिनसे पूछताछ की गयी. बताया कि काम के सिलसिले में कोलकाता ले जाया जा रहा है. मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है