चेकपोस्ट पर 20 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

फरक्का थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बरामद कर सफलता हासिल की है। फरक्का बैराज के चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने महिला शांति हाजरा (30) और पुरुष संजीव दास (29) को भारी बैग के साथ देखा और तलाशी में लगभग 20.5 किलो गांजा बरामद किया। दोनों जलपाईगुड़ी एवं रायगंज के निवासी हैं और जांच में पता चला कि वे सिलीगुड़ी से फरक्का होते हुए कोलकाता मादक पदार्थ ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। एसडीपीओ शेख समशुद्दीन ने पुलिस की इस कामयाबी की जानकारी दी।

By BIKASH JASWAL | November 8, 2025 6:16 PM

प्रतिनिधि, फरक्का. अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध फरक्का थाना पुलिस को पुनः सफलता मिली है. इस संबंध में फरक्का थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरक्का के एसडीपीओ शेख समशुद्दीन ने बताया कि फरक्का बैराज के चेकपोस्ट के समीप एक महिला एवं एक पुरुष को भारी बैग लेकर जाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों से गहरायी से पूछताछ की और तलाशी लेने पर करीब 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. घटनास्थल से जलपाईगुड़ी निवासी महिला शांति हाजरा (30) और रायगंज निवासी संजीव दास (29) को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति सिलीगुड़ी से फरक्का होते हुए कोलकाता की ओर मादक पदार्थ ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इससे पहले ही हिरासत में ले लिया. आज दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है