ग्रामसभा के अधिकार पर प्रशिक्षण शुरू

पाकुड़िया. अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी पर वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | September 9, 2025 7:17 PM

पाकुड़िया. पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट प्राण के तहत अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी पर वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. इसका शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील मुखिया मास्टर ट्रेनर सलामी बेसरा ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण में ग्रामसभा की भूमिका, स्थायी समितियों की जानकारी, पेसा कानून, मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रशिक्षकों ने वार्ड सदस्यों को ग्रामसभा की बैठक सही तरीके से आयोजित करने, दस्तावेजीकरण, जनभागीदारी और पंचायत को सशक्त बनाने संबंधी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है