पोषण भी, पढ़ाई भी पर सेविकाओं का प्रशिक्षण शुरू
हिरणपुर. पोषण भी, पढ़ाई भी प्रशिक्षण के तहत प्रखंड कार्यालय के सभागार गुरुवार से सेविकाओं का तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ.
हिरणपुर. पोषण भी, पढ़ाई भी प्रशिक्षण के तहत प्रखंड कार्यालय के सभागार गुरुवार से सेविकाओं का तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ. कार्यशाला में बीडीओ सह सीडीपीओ टुडू दिलीप मौजूद रहे. बीडीओ ने कहा कि देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के लिए वर्ष 2022 में पोषण भी, पढ़ाई भी की शुरुआत की गयी है. इस प्रशिक्षण में शून्य से तीन एवं तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना एवं आधारशिला अन्तर्गत प्रारंभिक बचपन की देखभाल, शिक्षा, पोषण, बच्चों के विकास, पोषण ट्रैकर एप, एसएएम/एमएएम बच्चे, एमसीपी कार्ड सहित स्थानीय चीजों का उपयोग कर आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेन्टर के तौर पर विकसित की जानकारी दी जा रही है. अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति, साक्षरता और संख्यात्मक कौशल की मजबूत नींव तैयार किए जाने को लेकर प्राथमिकता तय की गयी है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका बबली शर्मा, टुसुमुनि मुर्मू, निर्मला मरांडी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
