हाथीगढ़ में 15 दिनों से बिजली बाधित, ट्रांसफाॅर्मर लगाने की उठायी मांग
ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी है.
तालझारी. राजमहल प्रखंड के लालमाटी पंचायत अंतर्गत हाथीगढ़ गांव में पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. भीषण गर्मी के बीच बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के स्कूलों में लगे पंखे भी बंद हैं, जिससे बच्चे पसीने से तर-बतर होकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था. इस संबंध में 12 अगस्त को ही राजमहल बिजली विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन देकर सूचना दी गयी थी, लेकिन अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी है. ग्रामीण विनय चंद्र साहा, प्रवीण साहा, नितिन साहा, अनिल साहा, वकील साहा, वरुण साहा, विष्णु साहा, अशोक साहा, वासुदेव साहा, सरवन साहा, प्रफुल्ल चंद्र साहा एवं सूरज चंद्र साहा ने अविलंब नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र समाधान नहीं होने पर वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
