अभूआ गांव में तीन माह से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान

महेशपुर. प्रखंड के अभूआ गांव के प्रमाणिक टोला में जर्जर तार और 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से पिछले तीन माह से बिजली आपूर्ति बाधित है.

By SANU KUMAR DUTTA | August 18, 2025 6:57 PM

महेशपुर.प्रखंड के अभूआ गांव के प्रमाणिक टोला में जर्जर तार और 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से पिछले तीन माह से बिजली आपूर्ति बाधित है. ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग और कार्यपालक अभियंता से शिकायत की, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हो सकी. ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे में रहने से गर्मी और बरसात में परेशानी बढ़ गयी है. जहरीले जीव-जंतुओं और हाल ही में आसपास तेंदुआ देखे जाने से दहशत और बढ़ गयी है. बिजली न रहने से लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे टोला तक जाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी और बिजली विभाग से जल्द ट्रांसफॉर्मर व तार बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है