पति से विवाद के बाद महिला ने फंदे से लटक कर दी जान
लिट्टीपाड़ा. सिमलकुंडी गांव में गुरुवार की रात्रि 22 वर्षीय देवी पहाड़िन ने फंदे लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी.
लिट्टीपाड़ा. सिमलकुंडी गांव में गुरुवार की रात्रि 22 वर्षीय देवी पहाड़िन ने फंदे लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात पति जगदीश पहाड़िया और देवी पहाड़ीन के बीच आपस में विवाद हुआ था. इसके बाद उसने यह कदम उठाया है. ग्रामीणों की माने तो पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. पत्नी को शक था कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध है. रात्रि में भोजन से पूर्व दोनों के बीच कहासुनी हुई. देर रात देवी पहाड़िन ने घर के अंदर पंखे से फंदे लगा ली. घटना की जानकारी पति को देर रात हुई, जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गयी. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना लिट्टीपाड़ा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
