जिले भर में आज शान से लहराएगा तिरंगा

पाकुड़ नगर. जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाने की तैयारियां पूरी हो गयी है.

By SANU KUMAR DUTTA | August 14, 2025 4:59 PM

स्वतंत्रता दिवस. मंत्री दीपिका सिंह पांडे रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में करेंगी ध्वजारोहण नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाने की तैयारियां पूरी हो गयी है. मुख्य समारोह का आयोजन गुरुवार सुबह की 9:05 बजे रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में होगा, जहां ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे ध्वजारोहण करेंगी. स्टेडियम में रंग-रोगन और सजावट का काम पूरा कर लिया गया है. मुख्य मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक तिरंगे में सजी हुई है. समारोह में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनसीसी और विभिन्न स्कूलों की कुल 12 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. परेड का नेतृत्व मेजर खुशीलाल और सार्जेंट जगन्नाथ सुंडी करेंगे. जिला प्रशासन ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. प्रशासन ने जिलावासियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा बनें और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा बढ़ायें. स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. इधर, जिले के सभी प्रखंडों में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्कूल, कॉलेज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी अपने-अपने स्तर पर आयोजन की रूपरेखा तैयार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है