बीएड कॉलेज में प्राचार्य ने तिरंगे को दी सलामी

पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी.

By SANU KUMAR DUTTA | August 16, 2025 5:10 PM

पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कॉलेज परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह सतत जिम्मेदारी है, जिसे प्रत्येक नागरिक को निभाना चाहिए. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक सेवा को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी शंकर कुमार कुशवाहा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें राजनीतिक स्वतंत्रता दिलाई है, अब युवाओं की जिम्मेदारी है कि देश को अज्ञानता, गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक बुराइयों से मुक्त करें. मौके पर अरविंद सिंह, राकेश सिंह, सचिन कुमार, ओम प्रकाश सिंह, भागीरथी, विवेक सिंह, अजय कुमार, दीपक सिंह, सूरज, महेश चंद्र, दीपाली मित्रा, सनोज कुमार सहित शिक्षक मौजूद थे. वहीं संत डॉन बॉस्को स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य शिवशंकर दूबे ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और छात्रों को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है