विधायक ने सीलपुर कॉलेज परिसर में किया ध्वजारोहण

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 16, 2025 6:20 PM

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गयी. एसडीपीओ विजय कुमार ने अपने कार्यालय एवं पुलिस निरीक्षक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं, स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने झामुमो कार्यालय और सीलमपुर कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, प्रखंड प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू ने प्रखंड कार्यालय में व सीओ संजय कुमार सिन्हा ने तहसील कचहरी परिसर में ध्वजारोहण किया. साथ ही बिजली विभाग, बैंकों, निजी व सरकारी विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है