सड़क हादसे में किशोरी की मौत, दो लोग घायल
फरक्का. थाना क्षेत्र के अलीनगर के समीप 12 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर फरक्का से धुलियान की ओर जा रहे छोटा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
फरक्का. थाना क्षेत्र के अलीनगर के समीप 12 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर फरक्का से धुलियान की ओर जा रहा छोटा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, कालियाचक से फरक्का होते हुए धुलियान की तरफ जा रहा था. गाड़ी में 5 लोगों के अलावा एक 17 वर्षीय किशोरी नसरीन खातून भी बैठी थी. अलीनगर के पास किसी कारणवश गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी पलट कर एक झील में जा गिरी. इससे नसरीन खातून की मौत हो गयी. अन्य दो लोग घायल हो गए. इधर, घटना की सूचना मिलते ही फरक्का थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतका किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
