खनन निरीक्षकों ने पाकुड़िया अंचल के चेकपोस्टों का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान वाहनों की आवाजाही, चालान की वैधता, परिवहन अनुमति पत्र, रॉयल्टी स्लिप एवं अन्य अभिलेखों की गहन जांच की गयी.

By BINAY KUMAR | October 16, 2025 11:05 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर खनन निरीक्षक सुबोध सिंह एवं नवीन कुजूर ने गुरुवार को पाकुड़िया अंचल क्षेत्र के गणपुरा, बेनाकुड़ा, राधानगर तथा पाकुड़िया थाना स्थित खनन चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वाहनों की आवाजाही, चालान की वैधता, परिवहन अनुमति पत्र, रॉयल्टी स्लिप एवं अन्य अभिलेखों की गहन जांच की गयी. इस दौरान निरीक्षकों ने मौके पर मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि खनिज परिवहन में पारदर्शिता बनाए रखें और बिना वैध कागजात के किसी भी वाहन को पार न होने दें. खनन निरीक्षक सुबोध सिंह ने कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन की ओर से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी है. ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने चेकपोस्टों पर अभिलेखों के संधारण, निगरानी रजिस्टर के अद्यतन और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की अवधि 15 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है, जिसके बाद खनन और परिवहन कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है