विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली में भारत माता की जय के लगाये नारे

पाकुड़ नगर. संत डॉन बॉस्को स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 14, 2025 5:44 PM

पाकुड़ नगर. संत डॉन बॉस्को स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया. रैली की शुरुआत डीसी आवास से हुई, जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आंबेडकर चौक तक पहुंची. हाथों में तिरंगा लिए विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ इसमें भाग लिया. रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, समर्पण और देशभक्ति की भावना का संचार करना था. रैली में शामिल विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद जैसे जोशीले नारे लगाये. इस दौरान उन्होंने महापुरुषों के योगदान को याद किया. प्राचार्य शिव शंकर दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर देशप्रेम, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना मजबूत करते हैं. कार्यक्रम में अजय कुमार त्रिवेदी, विनय कुमार, हिमांशु शेखर, रणवीर लाल, असीम मंडल, रवि ठाकुर, रजाक अंसारी, कौशल कुमार, पिंकी दास, शर्मिष्ठा, आरती, इंदरप्रीत, संध्या और पूर्वाषा ने सक्रिय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है