छात्र-छात्राओं ने कालाजार उन्मूलन के लिए किया जागरूक

महेशपुर. भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को लक्खीपुर व बाजोटोला में कालाजार उन्मूलन के लिए जागरुकता अभियान चलाया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 9, 2025 6:13 PM

महेशपुर. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को लक्खीपुर व बाजोटोला में कालाजार उन्मूलन के लिए जागरुकता अभियान चलाया. इसका नेतृत्व जिला सचिव सह शिक्षक सरोज कुमार पांडेय ने किया. भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने गांव का भ्रमण कर लोगों को कालाजार से बचाव को लेकर जानकारी दी. बताया कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर बचाव व उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज करवाएं. साथ ही बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए भी प्रेरित किया. मौके पर शिक्षक सेमसुद्दीन शेख, इमदादुल इस्लाम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है