कालाजार उन्मूलन के लिए कीटनाशक का किया छिड़काव
पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत बासितकुंडी, मोहपहाड़ी, गोदरअसल गांव में कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस कीटनाशक का छिड़काव किया गया.
पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत बासितकुंडी, मोहपहाड़ी, गोदरअसल गांव में कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस कीटनाशक का छिड़काव किया गया. छिड़काव कार्य का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने मॉनिटरिंग की. इस दौरान उन्होंने गांव वालों से आइआरएस कीटनाशक का छिड़काव कराने की अपील की. उन्होंने बताया सभी घरों के सभी कमरों में पूर्ण छिड़काव कराने से मच्छर जनित रोग एवं कालाजार से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि कालाजार के मरीज का समय पर इलाज नहीं होने पर असामयिक मृत्यु भी हो सकती है. कहा कि छिड़काव जरूरी है, ताकि कालाजार होने से पहले से इससे बचा जा सके. बताया कि कालाजार की जांच व इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया जाता है. सरकार की ओर से रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति 6600 रुपये दी जाती है, ताकि उनका पोषण सही रहे. इस दौरान आमजनों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया. मौके पर डॉ मंजर आलम, केटीएस संजय मुर्मू, एमपीडब्ल्यू मिशन शेख, रविंद्र मुर्मू, बीपीएम प्रभात दास, जीएसएलपीएस की सखी दीदी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
