कालाजार उन्मूलन के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव शुरू
हिरणपुर. कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को घाघरजानी गांव में सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड (एसपी) पाउडर का छिड़काव शुरू किया गया.
हिरणपुर. कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को घाघरजानी गांव में सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड (एसपी) पाउडर का छिड़काव शुरू किया गया. बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप शुभारंभ किया. वहीं, बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि कालाजार और मलेरिया जैसे बीमारी समाप्त करने के लिए सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड पाउडर का छिड़काव जरूरी है. इसलिए सभी छिड़काव दल का सहयोग करें. घर के सभी कोने में, गौशाला एवं नमी वाले अंधेरे कमरे में जहां बालू मक्खी पनप सकते है, वैसे स्थान पर छिड़काव अवश्य कराएं. सीओ ने कहा कि बालू मक्खी से कालाजार फैलता है. इससे बचाव के लिए एसपी छिड़काव कारगर है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने के लिए कालाजार उन्मूलन के लिए छिड़काव अनिवार्य है. छिड़काव से बालू मक्खी की आबादी कम होती है. प्रखंड के कुल 30 गांवों में छिड़काव किया जायेगा, जो 13 अक्तूबर तक चलेगा. मौके पर मुखिया नायका सोरेन, ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
