आठवीं की विशेष परीक्षा 22 को, मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा 23 से होगी

पाकुड़ नगर. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने बुधवार को आठवीं की विशेष परीक्षा व संपूरक माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की.

By SANU KUMAR DUTTA | August 20, 2025 6:50 PM

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक, कहा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने बुधवार को आठवीं की विशेष परीक्षा व संपूरक माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि वर्ग आठवीं की विशेष परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल छह केंद्र बनाए गए हैं. इनमें महिला कॉलेज पाकुड़, हरिणडंगा प्लस टू विद्यालय पाकुड़, जितादो बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़, मध्य विद्यालय धनुषपूजा और पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ शामिल हैं. इस परीक्षा में कुल 2394 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे, जो कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में अल्प अंतर में असफल, फेल, अनुपस्थित या किसी कारणवश वंचित रह गए थे. यह परीक्षा 22 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी. वहीं, संपूरक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए महिला कॉलेज पाकुड़ को केंद्र निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा 23 अगस्त से एक सितंबर तक होगी. इसमें 106 विद्यार्थी माध्यमिक एवं 353 विद्यार्थी इंटरमीडिएट स्तर पर शामिल होंगे. परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डीइओ ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण वातावरण में एवं पूर्णतः कदाचार मुक्त संपन्न कराई जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है