बेहतर करियर के लिए शुरू से तय करें लक्ष्य: राहुल

बेहतर करियर के लिए शुरू से तय करें लक्ष्य: राहुल

By SANU KUMAR DUTTA | August 25, 2025 6:57 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, पाकुड़ की ओर से सोमवार को हरिणडंगा प्लस टू हाई स्कूल में करियर काउंसलिंग सह करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लगभग 170 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि करियर में सफलता पाने के लिए छात्रों को प्रारंभ से ही लक्ष्य तय कर योजनाबद्ध ढंग से पढ़ाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए उपयोगी टिप्स भी साझा किए. इस मौके पर कार्यालय के यंग प्रोफेशनल शैलेश सिंह तथा कंप्यूटर ऑपरेटर सबीर सरदार भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है