एसडीओ ने झारखंड आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

पाकुड़. एसडीओ साइमन मरांडी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड के चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मानित किया.

By RAGHAV MISHRA | August 14, 2025 6:28 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. एसडीओ साइमन मरांडी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड के चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. एसडीओ ने राजापाड़ा के कृपानाथ पांडे व बागतीपाड़ा के शिव शंकर मुखर्जी के आश्रितों को सम्मानित किया. बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ अरविंद कुमार बेदिया ने पाकुड़ शहर के झारखंड आंदोलनकारी श्याम यादव, रतन चंद्र दे, किशोर कुमार भगत, फारुक आलम अंसारी को सम्मानित किया. झारखंड आंदोलनकारी कमलेश कुमार गुप्ता जिले से बाहर थे. मौके पर श्याम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर ऐसे तमाम लोगों को आंदोलनकारी के रूप में चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान संघर्ष कर, जेल जाकर आंदोलन को गति देने में योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है