अब्दुल कलाम की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी, एआइ व रोबोटिक्स पर फोकस

विद्यार्थियों ने भी एआई और रोबोट्स पर आधारित कई प्रोजेक्ट तैयार किए और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया.

By BINAY KUMAR | October 16, 2025 11:20 PM

पाकुड़ नगर. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर जनरेशन जेड क्लासेस द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक शुभम मध्यान ने विद्यार्थियों और उपस्थित शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और रोबोटिक्स के भविष्य पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मानव जीवन में एआई और रोबोट्स की भूमिका अत्यधिक बढ़ने वाली है. विद्यार्थियों ने भी एआई और रोबोट्स पर आधारित कई प्रोजेक्ट तैयार किए और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. वहीं संस्थान की ओर से विकसित किया गया खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म एटू लॉन्च किया गया. शुभम मध्यान ने बताया कि यह एआई जनरेशन जेड क्लासेस एप्प के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगा. इस तकनीक के माध्यम से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई स्वचालित रूप से कर सकेंगे, जिससे शिक्षकों पर निर्भरता कम होगी. वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्थान की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. इसमें शौर्य गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्याम मंडल द्वितीय और सोहेल अंसारी तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम के समापन पर शुभम ने घोषणा की कि वर्ष 2026 से उनके संस्थान में एआइ और रोबोटिक्स पर आधारित नया कोर्स शुरू किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी कम लागत में आधुनिक तकनीक की पढ़ाई कर सकें. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे शहर के बच्चे भविष्य की तकनीक से जुड़ें और समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है