रजत जयंती पर सार्वजनिक गणेश पूजा समिति ने किया रक्तदान

रजत जयंती पर सार्वजनिक गणेश पूजा समिति ने किया रक्तदान

By SANU KUMAR DUTTA | August 29, 2025 5:11 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति ने अपने 25वें गणेश महोत्सव (रजत जयंती) के अवसर पर पूजा पंडाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. डीसी मनीष कुमार एवं एसपी निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया. डीसी ने समिति की पहल को सराहनीय बताया. एसपी ने भी रक्तदान करने का आह्वान करते हुए इसे सबसे बड़ा धर्म बताया. अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि, रजत जयंती के अवसर र 25 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. समिति के सौजन्य से थाना परिसर में डीसी एवं एसपी ने विभिन्न प्रजाति के 25 पौधे लगाये. मौके पर बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, दीपक साहा, अमित सिन्हा, प्रल्हाद लू, वरुण रजक, दीपक भगत, भास्कर बर्धन, अलख नंदन आजाद, मिलन रूज, संजय साहा, राजकुमार भगत, राधेश्याम रविदास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है