राजस्व शिविर भूमि संबंधी मामलों का हुआ निष्पादन

पाकुड़िया. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय राजस्व शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 26, 2025 6:34 PM

पाकुड़िया. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय राजस्व शिविर लगाया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भूमि से संबंधित लंबित कार्यों के निष्पादन के लिए आवेदन जमा किया. इनमें से कई आवेदनों का त्वरित निबटारा सीओ सहित राजस्व कर्मचारियों ने मौके पर ही किया. अंचल निरीक्षक सुभाष यादव एवं अन्य राजस्व कर्मियों ने एलपीसी, नामांतरण सुधार, दाखिल-खारिज, अद्यतन रसीद निर्गत, जमाबंदी की प्रतिलिपि उपलब्ध कराया. भूमि से जुड़ी शिकायतों का निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर किया. सीओ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आम लोगों को जमीन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगाने पड़े. मौके पर अंचल लिपिक राम किस्कू, इनोसेंट मरांडी, राजू मरांडी, बाबूजी किस्कू, अंचल अमीन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है