सेवानिवृत्त कर्मियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

जिला अनुसचिवीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. डीसी ने कहा कि पाकुड़ टीम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही है.

By BINAY KUMAR | November 11, 2025 8:30 PM

पाकुड़. जिला प्रशासन के तत्वावधान में मंगलवार को बाजार समिति परिसर में जिला अनुसचिवीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त लिपिकों एवं जिला स्थापना शाखा के कर्मियों को शॉल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतर प्रशासन के लिए निरंतर सीखना और सुधार आवश्यक है. पाकुड़ टीम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही है, जो गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कर्मदान, रक्तदान एवं ज्ञानदान, ये तीनों मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इनसे न केवल व्यक्ति बल्कि समाज का भी विकास होता है. उपायुक्त ने सभी शाखाओं को फाइल प्रबंधन की महत्ता समझने एवं चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बनी रहे. डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार के आगमन के बाद जिला प्रशासन में कार्य संस्कृति में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है. पहले कई कार्य लंबित थे, किंतु अब सभी फाइलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया गया है. 31 वर्षों बाद 22 लिपिकों को प्रधान लिपिक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी, जो प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला प्रशासनिक दक्षता और सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बनेगी. कार्यक्रम का संचालन ओमकार कुमार द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन रामविलास यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है