अयोग्य राशन कार्डधारियों का नाम कार्ड से हटायें : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By SANU KUMAR DUTTA | August 19, 2025 7:09 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खाद्यान्न वितरण की अद्यतन स्थिति, ई-केवाईसी, राशन कार्ड डिलीशन, नमक वितरण, धोती-साड़ी योजना, डाकिया योजना तथा इआरसीएमएस पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि खाद्यान्न योजना सीधे आम जनता से जुड़ी होती है, इसलिए इनका संचालन पारदर्शी, समयबद्ध तरीके से करें. उन्होंने अगस्त का राशन वितरण शीघ्रता से पूर्ण करें. लाभुकों को तय मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी ने अयोग्य राशन कार्डधारियों का नाम हटाने, डाकिया योजना में पात्र परिवारों तक घर-घर राशन पहुंचाने और आदिम जनजाति परिवारों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया. नमक वितरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के गरीब परिवारों के बीच साल में दो बार धोती-साड़ी का वितरण हर हाल में करें. साथ ही जिन लाभुकों या उनके परिजनों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें चिह्नित कर जल्द प्रक्रिया पूरी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है