राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में रामदास ने किये सराहनीय काम: स्टीफन

राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में रामदास ने किये सराहनीय काम: स्टीफन

By SANU KUMAR DUTTA | August 17, 2025 6:38 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. शिक्षा एवं साक्षरता तथा राजस्व भूमि सुधार मंत्री स्व. रामदास सोरेन के निधन पर रविवार को प्रखंड झामुमो कमेटी ने शोकसभा आयोजित की. इसमें महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित हुए. सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विधायक ने कहा कि रामदास सोरेन एक कुशल नेता और झारखंड आंदोलनकारी थे. उन्होंने शिक्षा को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. वहीं झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य हरिवंश चौबे ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया. प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया. मौके पर झामुमो के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है