रेजिनगर पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की रेजिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया.

By BIKASH JASWAL | May 22, 2025 5:26 PM

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की रेजिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया. पुरानी चेकपोस्ट के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका. इसके बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद हुआ. रेजिनगर थाना प्रभारी उत्पल दास ने बताया कि बुधवार रात देर पुरानी चेकपोस्ट के पास एक व्यक्ति को बारिश के पानी में संदिग्ध हालात में देखे जाने पर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति बेल्लाल शेख (38) नवदा थाना क्षेत्र के डकतीपोटा गांव का रहने वाला है. पूछताछ के लिए उसे सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है