ग्रामसभा के अधिकार से अवगत हुए जनप्रतिनिधि

पाकुड़िया. पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार से प्रखंड सभागार में अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला शुरू हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | August 22, 2025 6:22 PM

पाकुड़िया. पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड सभागार में अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला शुरू हुई. इसका शुभारंभ बीपीआरओ सह प्रशिक्षक त्रिदीप शील एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यशाला में करीब 100 मुखिया, वार्ड सदस्य एवं ग्राम प्रधान शामिल हुए. प्रशिक्षक त्रिदीप शील ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण मुखिया सलोमी बेसरा द्वारा दिया जा रहा है. बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा की भूमिका स्पष्ट करना, पंचायत प्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना, पारदर्शी और जनहितकारी विकास कार्यों को सुनिश्चित करना है. इस दौरान पेसा अधिनियम एवं अनुसूचित क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न प्रावधानों की जानकारी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है