शत-प्रतिशत किसानों का करें फसल बीमा : डीसीओ
पाकुड़ नगर. जिले के सभी पंचायतों में सोमवार को बिरसा फसल बीमा योजना को लेकर शिविर लगाया गया.
पाकुड़ नगर. जिले के सभी पंचायतों में सोमवार को बिरसा फसल बीमा योजना को लेकर शिविर लगाया गया. इस दौरान किसानों को योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित किया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) चंद्रजीत खलको ने पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया और शिविर का जायजा लिया. उन्होंने लैंप्स के सदस्य, सचिवों, पंचायत स्तर के बीएलइ व किसान मित्रों को आपसी समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत किसानों का फसल बीमा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी किसान को बीमा योजना से वंचित नहीं किया जाए. निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए. किसानों से अपील की कि वे अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अवश्य फसल का बीमा कराएं, ताकि प्राकृतिक आपदा या फसल नष्ट होने की स्थिति में सरकार से क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
