सहयोग से समृद्धि, शिक्षा में नवाचार को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड सहोदया परिसंघ में धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और जमशेदपुर जिला शामिल हैं.

By BINAY KUMAR | November 30, 2025 8:53 PM

पाकुड़. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को सीबीएसई के निर्देशानुसार झारखंड सहोदया परिसंघ के तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड सहोदया परिसंघ में धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और जमशेदपुर जिला शामिल हैं. कार्यक्रम में वेन्यू निदेशक सह डीपीएस के प्रधानाध्यापक जेके शर्मा के साथ एलीट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अभिजीत रॉय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्य वक्ता के रूप में सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुमका के वरिष्ठ सहायक शिक्षक व भारत सरकार द्वारा ””””देशरत्न”””” उपाधि से सम्मानित अमित झा ने अपना योगदान दिया. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बताया कि इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों की क्षमता में वृद्धि करना है. कार्यक्रम में कई विषयों पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को बेहतर शिक्षण विधियों, नवीनतम शिक्षण तकनीकों और विषय-विशिष्ट ज्ञान से परिपूर्ण करना है, ताकि वे पुरातन और नवीन शिक्षण पद्धति का उचित समन्वय कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग कर सकें और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर सकें. कार्यक्रम में डीपीएस पाकुड़ के शिक्षकों के साथ एलीट पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया. छह घंटे के प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन अमित झा ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा बहुत ही मनोरंजक तरीके से शिक्षकों को सभी विषयों पर गूढ़ जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और विषय-विशिष्ट ज्ञान से लैस करना था, ताकि वे छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षित कर सकें और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है