किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पुजारी भेजा गया जेल
फरक्का. बहरामपुर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक पुजारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
फरक्का. बहरामपुर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक पुजारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बहरमपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि बहरमपुर थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय पीड़िता की मां ने आवेदन देकर यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसमें केकुंज आश्रम के धर्मगुरु व पुजारी माधव दास नामक व्यक्ति द्वारा दीक्षा के नाम पर उनकी पुत्री के साथ 4 साल से संबंध बनाये रखने, धर्म की दुहाई देते हुए यौन शोषण करने, पुजारी द्वारा धमकी देने, गर्भ धारण करने पर अस्पताल में भर्ती कराकर गर्भपात कराने एवं गुरु दीक्षा के नाम पर रथयात्रा के दिन पुन: शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र किया गया है. मामले में पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 1780/25 दर्ज कर माधव दास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस ने 5 दिनों की रिमांड पर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
