पल्स पोलियो अभियान व कृमि दिवस की तैयारियों की हुई समीक्षा
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्त झारखंड) की बैठक हुई.
पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्त झारखंड) की बैठक हुई. बैठक में 12 अक्तूबर से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान व 16 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्त झारखंड कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हुई. बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 1,89,475 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है. इसके लिए 1111 बूथ बनाए जाएंगे, जिनकी मॉनिटरिंग 268 सुपरवाइजर करेंगे. 12 अक्तूबर को सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, जबकि 13-14 अक्तूबर को डोर-टू-डोर जाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक दी जायेगी. राष्ट्रीय कृमि मुक्त झारखंड के तहत 3,38,712 बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का लक्ष्य है. इसका मॉपअप 19 सितंबर को किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर दोनों अभियानों को सफल बनाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
