रामघाटी में कलश यात्रा के साथ दुर्गापूजा की तैयारी शुरू

पाकुड़िया. पाकुड़िया के रामघाटी और फूलझाझरी में सोमवार को सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | September 22, 2025 7:23 PM

पाकुड़िया. पाकुड़िया के रामघाटी और फूलझाझरी में सोमवार को सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने ढोल-ढाक और शंख के साथ जयकारा लगाते हुए सरोवर से मां दुर्गा मंदिर परिसर तक का मार्ग तय किया. कलश स्थापना पूजा समिति के सदस्य मृत्युंजय भगत ने समुचित व्यवस्था की. पूजा विधि का संचालन पुजारी विश्वनाथ तिवारी और रवि शंकर तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. श्रद्धालुओं ने छठ पोखर में जलार्पण कर नगर परिक्रमा में भाग लिया और जय मां दुर्गा के उद्घोष किए. इस अवसर पर पुजारी ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजू भगत, सदस्य सचिन, मृत्युंजय कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, प्रमोद भगत, विनोद भगत, मनोज भगत, संतोष भगत, सरवन ठाकुर, मुकेश ठाकुर, दीपू भगत, अनिल भगत, सौरव कुमार, सरोज भगत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है