पुलिस ने सड़क किनारे से युवक का शव किया बरामद

फरक्का. समशेरगंज थानांतर्गत जयकृष्णपुर के समीप एनएच-12 किनारे शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने एक 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया.

By BIKASH JASWAL | September 13, 2025 5:39 PM

फरक्का. समशेरगंज थानांतर्गत जयकृष्णपुर के समीप एनएच-12 किनारे शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने एक 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. समशेरगंज आइसी ने बताया कि सड़क किनारे झाड़ी से युवक का शव बरामद किया गया था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. शव की पहचान जयकृष्णपुर निवासी नीरज मोमिन के रूप में की गयी है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है