पोखर से व्यक्ति का शव बरामद

फरक्का के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जरूर नाम गांव के एक पोखर से रविवार को 34 वर्षीय कायम शेख का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि किसी ने कायम की हत्या कर शव फेंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By BIKASH JASWAL | September 7, 2025 5:22 PM

फरक्का. रघुनाथगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य किनारे जरूर नामक गांव के एक पोखर से रविवार को रघुनाथगंज पुलिस ने 34 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान कायम शेख के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, परिवार के लोगों ने दावा किया कि कायम की किसी ने हत्या कर शव को फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है