पाकुड़िया में ईद-ए-मिलाद पर पुलिस का फ्लैग मार्च

पाकुड़िया में ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर मुख्यालय डीएसपी अजय आर्यन और थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च पाकुड़िया थाना परिसर से शुरू होकर मोंगलबांध, लकड़ा पहाड़ी, सुंदरपुर, राजपोखर, फुलझिंझरी समेत कई गांवों से गुजरा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

By SANU KUMAR DUTTA | September 4, 2025 5:28 PM

पाकुड़िया. ईद-ए-मिलाद उन नबी के अवसर पर गुरुवार शाम मुख्यालय डीएसपी अजय आर्यन और थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च पाकुड़िया थाना परिसर से शुरू होकर मोंगलबांध, लकड़ा पहाड़ी, सुंदरपुर, राजपोखर, फुलझिंझरी सहित दर्जनों गांवों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की और शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर चौकस है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है