बाइक से निकला जहरीला सांप, महिला ने लगायी छलांग

महेशपुर अस्पताल के पास राजापुर के समर पाल की बाइक से जहरीला कैरत सांप निकल आने से रविवार को अफरातफरी मच गई। समर पाल अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल ले जा रहे थे, जब पत्नी ने बाइक पर सांप देखा और डरकर चलती बाइक से कूद गई, लेकिन वह सुरक्षित रहीं। समर पाल ने बाइक रोककर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया।

By SANU KUMAR DUTTA | September 15, 2025 5:11 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर अस्पताल के समीप रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब राजापुर गांव निवासी समर पाल की बाइक से एक जहरीला कैरत सांप निकल आया. जानकारी के अनुसार समर पाल अपनी स्वास्थ्य सहिया पत्नी को महेशपुर अस्पताल छोड़ने जा रहे थे. महेशपुर पहुंचने के दौरान उनकी पत्नी ने बाइक पर सांप देखा और डर के कारण चलती बाइक से कूद गयी. सौभाग्यवश, उन्हें कोई चोट नहीं आयी. जैसे ही समर पाल को इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत बाइक को रोक दिया और उससे दूर हो गये. इसके बाद उन्होंने वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य अशराफुल शेख को सूचना दी. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद सांप को बाइक से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला. अंततः उस सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है