पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया गया पौधारोपण

पाकुड़. पर्यावरण संरक्षण को लेकर मंगलवार को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया.

By RAGHAV MISHRA | July 15, 2025 6:04 PM

पाकुड़. पर्यावरण संरक्षण को लेकर मंगलवार को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया. कार्यकर्ता सुधीर कुमार साहा, नीरज कुमार राउत, दीपक यादव ने संयुक्त रूप से आम व पीपल के पौधे लगाये. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगे भी जगह चिह्नित कर पौधे लगाने का कार्य किया जायेगा. वही एक पेड़ सभी को लगाने अथवा सहयोग करने की अपील की, ताकि जिला को हारा भरा बनाया जा सके. मौके पर हरेंद्र साहा, सिल्की कुमारी, तन्मय कुमार, पूर्णिमा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है