पेयजल, स्वच्छता पर लोगों ने रखे अपने विचार
पेयजल, स्वच्छता पर लोगों ने रखे अपने विचार
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. शुक्रवार को मेरा युवा भारत ने पाकुड़ के महिला कॉलेज में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें सरकारी योजनाओं पर काफी हुई. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर फूल चढ़ाने और दीप जलाने से हुई. जिला युवा अधिकारी मोंटू पातर ने योजनाओं के बारे में अच्छे से बताया, जबकि केकेएम कॉलेज के प्राचार्य जुगल झा ने शिक्षा नीति पर अपने विचार साझा किये. डॉ. मनोहर कुमार ने आयुष्मान भारत और मुद्रा योजना के बारे में बताया, वहीं मोहम्मद इमरान आलम ने पेयजल और स्वच्छता पर चर्चा की. जिला खेल प्राधिकारी राहुल कौशिक ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल और स्वास्थ्य कितना जरूरी है. महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुशीला हांसदा ने उज्ज्वला और सुकन्या निधि जैसी योजनाओं पर रोशनी डाली. पूरे कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
