पीडीएस डीलर तीन दिनों में करें राशन कार्ड का सत्यापन : एमओ

महेशपुर. प्रखंड स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को एमओ फखरे आजम की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | August 21, 2025 6:55 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को एमओ फखरे आजम की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त के निर्देश के आलोक में कई निर्देश दिए. एमओ ने कहा कि वैसे राशन कार्डधारी जिनका एक वर्ष से राशन उठाव नहीं हुआ है या जिनका नाम एक से अधिक राशन कार्ड में दर्ज है, उनका सत्यापन तीन दिनों के भीतर कर डीलर व जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के साथ उपलब्ध कराना है. सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर अपात्र कार्डधारियों का नाम विलोपित किया जायेगा. साथ ही निर्देश दिया कि ऐसे कार्डधारी जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और वे राशन कार्ड में मुखिया बने हुए हैं, उनका भी सत्यापन किया जाए. बैठक में सभी डीलरों को सितंबर के खाद्यान्न के साथ-साथ सोना सोबरन लूंगी-धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण, अक्तूबर से दिसंबर 2024 का नमक, मई का चना दाल तथा अगस्त का ग्रीन कार्डधारियों का खाद्यान्न वितरण 31 अगस्त से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीलर असादुल अंसारी, बीरेंद्र कुमार पाल, बजले अहमद, धनेश्वर हेंब्रम, देव प्रसाद दत्ता, हारून रशीद समेत अन्य विक्रेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है