अभूआ गांव में तेंदुआ दिखने की सूचना पर दहशत
महेशपुर. प्रखंड के अभूआ गांव स्थित पगला नदी के समीप तेंदुआ दिखने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
महेशपुर. प्रखंड के अभूआ गांव स्थित पगला नदी के समीप तेंदुआ दिखने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने खेतों में तेंदुआ के पंजे के निशान भी पाए हैं, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को गांव की दो महिलाएं प्रमिला हांसदा और सोनामुनी हेंब्रम खेत की ओर गयी थी. इसी दौरान उन्होंने नदी किनारे खेत में बैठे एक तेंदुए को देखा. दोनों महिलाओं ने किसी तरह भागकर गांव पहुंचकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. तेंदुआ देखे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में भय का वातावरण बन गया. विशेषकर नदी किनारे और जंगल के पास रहने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 2019 में भी अभूआ से सटे नसीपुर गांव में तेंदुआ दिखाई दिया था, उस दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी और छह लोग घायल हो गए थे. इस घटना की याद ताजा होने से लोग और ज्यादा सहमे हुए हैं. इधर, तेंदुआ दिखने की सूचना पर पाकुड़ वन विभाग के रेंजर रामचंद्र पासवान, फॉरेस्टर और अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों ने तेंदुआ देखे जाने की जगह का निरीक्षण किया और पंजों के निशान को इकट्ठा किया. विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात में अकेले खेत या जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तेंदुआ की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
