पाकुड़िया प्रीमियर लीग सीजन 3 का क्रिकेट ऑक्शन संपन्न

पाकुड़िया में 16 से 26 अक्टूबर तक पाकुड़िया प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन 3 का आयोजन होगा। इसके लिए 96 स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑक्शन पाकुड़िया डाक-बंगला परिसर में हुआ, जिसमें आठ स्थानीय फ्रेंचाइजियों ने 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया। प्रत्येक टीम को 120 पॉइंट्स में खिलाड़ी चुनने का मौका मिला। पीपीएल सीजन 3 आईपीएल की तर्ज पर दो ग्रुपों में बंटा होगा, जिसमें लीग, सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। सभी मैच दिन में खेले जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार में क्रमशः 22,500, 17,500 और 3,500 रुपए नकद के साथ कप और शील्ड प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पीपीएल के सदस्यों ने टूर्नामेंट की जानकारी दी।

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2025 5:57 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय, पाकुड़िया मैदान में 16 से 26 अक्टूबर तक पाकुड़िया प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन 3 के क्रिकेट मैच का आगाज होने जा रहा है. इस अवसर पर पाकुड़िया डाक-बंगला परिसर में रविवार को 96 स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑक्शन आयोजित किया गया. इसमें 96 खिलाड़ियों को आठ स्थानीय फ्रेंचाइजी कंपनियों ने 12-12 खिलाड़ियों के रूप में अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन किया. ऑक्शन में अवेंजर एलेवेन, शेरा एलेवेन, लाइग एलेवेन, पी के एलेवेन, पी एस के, मास्टर ब्लास्टर, पावर हिटर एवं यंग स्टार फ्रेंचाइजी की उपस्थिति में ऑक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रत्येक टीम को 120 पॉइंट दिए गए थे, जिनके भीतर ही प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 12 खिलाड़ियों का चुनाव कर अपनी टीम बनानी थी. पीपीएल क्रिकेट क्लब के सदस्य अनूप कुमार, भवेश कुमार, तथा नितेश कुमार ने बताया कि पीपीएल 2025 सीजन 3 का शुभारंभ 16 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा. पीपीएल सीजन 3 आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें आठ सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. दोनों ग्रुपों के लीग राउंड के बाद सीधे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. सभी मैच दिन में ही खेले जाएंगे. मैचों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 22,500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 17,500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 3,500 रुपए नगद राशि के साथ कप और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है