जनभागीदारी से जल्द कालाजार मुक्त बनेगा पाकड़ : डीसी

पाकुड़. आसनढीपा मैदान में सोमवार को प्रोजेक्ट जागृति बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत बाय-बाय कालाजार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 22, 2025 7:16 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. समाहरणालय स्थित आसनढीपा मैदान में सोमवार को प्रोजेक्ट जागृति बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत बाय-बाय कालाजार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले में कालाजार उन्मूलन के कार्यों में योगदान दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरित किया. कहा कि गुणवत्तापूर्ण आइआरएस और सक्रिय रोगी खोज के जरिए संभावित बीएचएल एवं पीकेडीएल रोगियों की पहचान कर शीघ्र उपचार सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह प्रयास संक्रमण की शृंखला को तोड़ने में सहायक होगा. उपायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि जनभागीदारी और स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक प्रयास से पाकुड़ जिला शीघ्र ही कालाजार मुक्त बन सकेगा. कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सहिया, जेएसएलपीएस सखी दीदी सहित सहयोगी संस्था पीरामल और डब्लूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है