झारखंड की धरती व गरीबों के उत्थान के लिए हमारी सरकार है प्रतिबद्ध : दीपिका सिंह

पाकुड़ नगर. रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास, कार्य एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ध्वजारोहण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 16, 2025 5:43 PM

रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में हुआ 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास, कार्य एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी व परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, सिविल सर्जन आदि मौजूद रहे. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. परेड में शामिल विभिन्न प्लाटूनों को भी सम्मानित किया गया. मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, भगवान बिरसा मुंडा व झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानियों के बदौलत हमें आजादी मिली है. सरकार झारखंड की धरती और यहां के गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.

जिले में 111.43 किलोमीटर लंबी 45 योजनाओं को दी गयी है स्वीकृति

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में 111.43 किलोमीटर लंबाई वाली 45 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. वहीं, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में पूर्व की 40 योजनाओं में से आठ योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है और 20 पर कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा 16 योजनाएं मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत ली गयी है. उन्होंने बताया कि पलाश मार्ट का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा. बताया कि पंचायत सचिवालय भवनों की रैकिंग जारी करने वाला पहला जिला पाकुड़ बना है. पंचायत उन्नति सूचकांक में जिले की तीन ग्राम पंचायतों ने टॉप-25 में स्थान प्राप्त किया. अब तक 99 पंचायत ज्ञान केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं. मनरेगा के तहत 2.47 लाख से अधिक परिवारों को जॉब कार्ड दिया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 44.77 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 127 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है.

आवास योजना में पाकुड़ का राज्य में प्रथम स्थान

उन्होंने जानकारी दी कि अबुआ आवास योजना में पाकुड़ जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है. वर्ष 2023-24 और 2024-25 में स्वीकृत योजनाओं के तहत हजारों गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत भी लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. शिक्षा के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट परख और प्रोजेक्ट प्रयास जैसे अभिनव पहल किये गये हैं. इसी का परिणाम है कि जिले ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 96.8 प्रतिशत परिणाम के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

सदर अस्पताल में एडवांस डेंटल ओपीडी की सुविधा है उपलब्ध

सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन, अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन और एडवांस डेंटल ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. 20 चिकित्सकों की स्वीकृति दी गयी है, जिनमें से छह कार्यरत हैं. लिट्टीपाड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 23835 घरों तक नल से जल पहुंचाने का काम 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है. दादपुर पंचायत में गोबर गैस संयंत्र का निर्माण कर 84 घरों को घरेलू गैस आपूर्ति की जा रही है.

जिले में 1.38 लाख को मिल रहा है पेंशन योजना का लाभ

मंत्री ने बताया कि जिले में 1.38 लाख पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 1.63 लाख से अधिक महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत 25 हजार किशोरियों को लाभ दिया जायेगा. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से भी 445 लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं. बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग की योजना अंतर्गत जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाया है. सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत 92 प्रतिशत से अधिक वितरण हो चुका है. ग्रीन कार्डधारियों और अन्य परिवारों को खाद्यान्न, चना व भोजन की आपूर्ति की जा रही है. शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2752 मकानों में से 2120 पूर्ण कर लाभुकों को दिया गया है. वहीं, शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है.

जिले में यहां भी हुए ध्वजारोहण

उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय, आवासीय कार्यालय व रेडक्रॉस भवन में ध्वजारोहण किया. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने एसपी आवास व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने अनुमंडल कार्यालय में, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेंब्रम ने जिला परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया. जिला जनसंपर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों और स्कूलों में भी ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है