कोर्ट के आदेश पर 14 बीघा जमीन की करायी गयी दखल-दिहानी
महेशपुर के न्यायालय के आदेश पर महेशपुर बड़कियारी गांव निवासी रहीमा बीबी की लगभग 14 बीघा जमीन पर दखल-दिहानी की गई। इस कार्यवाही के दौरान नाजिर कामेश्वर दास, अनुसेवक रामाशंकर, अमीन तथा महेशपुर पुलिस मौजूद थे। यह कार्रवाई टाइटल एग्जीक्यूशन 05/20 के मामले में की गई है। न्यायालय के आदेश के तहत हुई इस कार्रवाई से जमीन के मालिकाना हक से जुड़े विवादों का समाधान होता है और संबंधित पक्षों को उनका अधिकार प्राप्त होता है। इस प्रकार, जमीन विवादों के निपटारे में यह कार्यवाही महत्वपूर्ण साबित होती है।
प्रतिनिधि, महेशपुर. सबजज-दो संजीत चंद्रा के न्यायालय के आदेश पर महेशपुर बड़कियारी गांव निवासी रहीमा बीबी को करीब 14 बीघा जमीन पर दखल-दिहानी का कार्य किया गया. दखल-दिहानी के दौरान नाजिर कामेश्वर दास, अनुसेवक रामाशंकर, अमीन तथा महेशपुर पुलिस मौजूद थे. यह कार्रवाई टाइटल एग्जीक्यूशन 05/20 के मामले में की गई है. न्यायालय के आदेश पर की गई यह कार्रवाई जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवादों का समाधान करने में मदद करती है. इस प्रकार की कार्रवाई से जमीन संबंधी विवादों का निपटारा होता है और संबंधित पक्षों को उनका हक मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
