1.92 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार
पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ की अवैध तस्करी मामले में बलियाडागा क्षेत्र से 1.92 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ की अवैध तस्करी मामले में बलियाडागा क्षेत्र से 1.92 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बड़ी अलीगंज निवासी आलम शेख के रूप में हुई है. वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि 25 अगस्त को केकेएम कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री और सेवन की सूचना मिली थी. एसडीओ एवं एसडीपीओ के निर्देश पर अंचल निरीक्षक शंभू शरण दत्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही दो युवक भागने लगे, जिसमें से एक को दबोच लिया गया. तलाशी में उसके पास से 1.92 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 227/25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में एसआइ बलवंत दुबे, सुबल कुमार डे, कुंदन कुमार साहा, अंकित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
